हैदराबाद :एआईएमआईएम अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू में वायुसेना के एयरबेस पर हुए ड्रोन हमले को पुलवामा जैसा हमला करार दिया है.
जम्मू एयरबेस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि ड्रोन द्वारा तय की गई लंबी दूरी से ऐसा लगता है कि यह अमेरिका या चीन द्वारा निर्मित था. उन्होंने कहा, 'यह जम्मू एयरबेस पर पुलवामा जैसा हमला है. जिम्मेदारी सरकार पर आती है. वे पाकिस्तान के साथ क्या बात कर रहे हैं? क्या मोदी सरकार जवाबी कार्रवाई करेगी?
ओवैसी ने कहा कि सरकार ने पुलवामा हमले के बाद जिस तरह की जवाबी कार्रवाई की थी, उसी तरह की कार्रवाई करनी चाहिए.