दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को मिली 'Z' श्रेणी की सुरक्षा

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा ('Z' category security to Owaisi) देने का निर्णय उत्तर प्रदेश के हापुड़ में उनकी कार पर कथित रूप से हुई फायरिंग की घटना के एक दिन बाद आया है. ओवैसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दिल्ली लौट रहे थे.

ओवैसी को मिलेगा 'Z' श्रेणी की सुरक्षा
ओवैसी को मिलेगा 'Z' श्रेणी की सुरक्षा

By

Published : Feb 4, 2022, 1:12 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने शुक्रवार को AIMIM प्रमुख एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कमांडो द्वारा 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा (Asaduddin Owaisi gets 'Z' category security by CRPF) तत्काल प्रभाव से प्रदान की गई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ओवैसी की सुरक्षा के लिए 24 घंटे CRPF कमांडो तैनात रहेंगे.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय उत्तर प्रदेश के हापुड़ में उनकी कार पर कथित रूप से हुई फायरिंग (firing on owaisi car) की घटना के एक दिन बाद आया है. ओवैसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दिल्ली लौट रहे थे. वहीं, ओवैसी ने निर्वाचन आयोग से घटना की स्वतंत्र जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा था कि इस घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से एक पिस्तौल बरामद की गई है.

पढ़ें :ओवैसी का दावा- मेरठ में गाड़ी पर हुई फायरिंग

बता दें कि गुरुवार की शाम को उत्तर प्रदेश चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर तीन-चार राउंड फायरिंग (owaisi vehicle attacked) हुई थी. उन्होंने दावा किया कि जब वे उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली जा रहे थे, उस वक्त किठौर में छिजारसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाईं.

पढ़ें :सांसद ओवैसी के आवास पर तोड़फोड़, पांच लोग हिरासत में

ओवैसी के आवास पर तोड़फोड़ : गिरफ्तार आरोपियों को हिरासत में भेजा गया

ओवैसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं. चार राउंड फायरिंग हुई. कुल तीन से चार लोग थे, जो फायरिंग के बाद वहां से फरार हो गए और हथियार वहीं छोड़ गए. फायरिंग में मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफूज हैं. अलहमदु’लिलाह.

(पीटीआई-इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details