हैदराबाद :हाल ही में केंद्र सरकार ने दिल्ली के बॉर्डर पर लंबे समय से आंदाेलनरत किसानाें की मांग काे स्वीकार करते हुए तीनाें कृषि कानूनाें काे निरस्त करने की घाेषणा कर दी.
हालांकि केंद्र सरकार के इस फैसले काे विपक्ष ने राजनीतिक लाभ के लिए लिया गया निर्णय बताया है. इसी क्रम में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक नुकसान के डर से सरकार ने कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया है.