जयपुर. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर राजस्थान की राजनीति के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. बीते दिनों केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से बाड़मेर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा की जनसभा के दौरान दिए गए बयान पर ओवैसी ने सवाल खड़े किए हैं. इस सभा में सनातन धर्म को लेकर जारी विवाद पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने विवादास्पद बयान दिया था. जिस पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने G20 के एजेंडे की बात की और कहा कि G20 के दौरान चर्चा में शामिल किए गए 78 बिंदुओं का अब कोई औचित्य नहीं रह गया है.
ट्विटर पर यह लिखा ओवैसी ने : अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ओवैसी ने लिखा कि G20 खत्म हो चुका है और वहां तय किए गए 78 बिंदुओं की हमारे देश में प्रासंगिकता नहीं है. नरेंद्र मोदी कैबिनेट के एक मंत्री हिंसा की वकालत कर रहे हैं, तो अब यह एक ओपन सीजन की तरह होने वाला है. ओवैसी ने इस ट्वीट के साथ गजेंद्र सिंह शेखावत का वीडियो भी साझा किया है. ओवैसी का कहना है कि अगर मोदी सरकार के मंत्री ही हिंसा की बात करेंगे तो फिर दुनिया भर में शांति के पैगाम की चर्चा की बात बेमानी है.