दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मंत्री गजेंद्र सिंह के बयान पर ओवैसी ने PM मोदी को लिया निशाने पर, जानिए पूरा मामला - AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के एक बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है. ओवैसी ने इशारों ही इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-20 के एजेंडे की बात करते हुए सवालों से घेरा है.

AIMIM chief Asaduddin Owaisi
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 10:07 AM IST

जयपुर. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर राजस्थान की राजनीति के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. बीते दिनों केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से बाड़मेर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा की जनसभा के दौरान दिए गए बयान पर ओवैसी ने सवाल खड़े किए हैं. इस सभा में सनातन धर्म को लेकर जारी विवाद पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने विवादास्पद बयान दिया था. जिस पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने G20 के एजेंडे की बात की और कहा कि G20 के दौरान चर्चा में शामिल किए गए 78 बिंदुओं का अब कोई औचित्य नहीं रह गया है.

ट्विटर पर यह लिखा ओवैसी ने : अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ओवैसी ने लिखा कि G20 खत्म हो चुका है और वहां तय किए गए 78 बिंदुओं की हमारे देश में प्रासंगिकता नहीं है. नरेंद्र मोदी कैबिनेट के एक मंत्री हिंसा की वकालत कर रहे हैं, तो अब यह एक ओपन सीजन की तरह होने वाला है. ओवैसी ने इस ट्वीट के साथ गजेंद्र सिंह शेखावत का वीडियो भी साझा किया है. ओवैसी का कहना है कि अगर मोदी सरकार के मंत्री ही हिंसा की बात करेंगे तो फिर दुनिया भर में शांति के पैगाम की चर्चा की बात बेमानी है.

पढ़ें एक सांस में राम स्तुति कर मंत्री खाचरियावास ने सनातन पर टिप्पणी करने वाले स्टालिन को कहा जब "नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है"

मंत्री शेखावत ने कही थी यह बात :केंद्रीय मंत्रीगजेंद्र सिंह शेखावत ने बाड़मेर में एक जनसभा के दौरान कहा था कि सनातन धर्म को पूर्वजों ने अपनी जान पर खेल कर बचाया था. ऐसे में कुछ लोग सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे हैं, तो उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शेखावत ने कहा कि जो लोग सनातन के विरोध में बात करेंगे, ऐसे हर शब्द को बोलने वाली जीभ को हम खींचकर बाहर निकाल देंगे. जो सनातन की तरफ आंख उठाकर देखेगा, उस आंख को उंगली डालकर बाहर निकाल दिया जाएगा. शेखावत ने अपने बयान में कहा था कि मुगल भी सनातन का कुछ नहीं बिगाड़ सके हैं, तो फिर कोई गठबंधन क्या कर लेगा.

पढ़ेंSanatana Remarks Case : तमिलनाडु में विपक्षी नेता का एक्शन, मंत्री उदयनिधि स्टालिन की बढ़ी टेंशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details