दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टी राजा के बयान पर ओवैसी बोले, बीजेपी पैगंबर मुहम्मद और मुसलमानों से नफरत करती है - पैगंबर मुहम्मद पर टी राजा सिंह

तेलंगाना भाजपा विधायक राजा सिंह की टिप्पणियों पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं भाजपा विधायक द्वारा की गई टिप्पणियों की निंदा करता हूं. बीजेपी नहीं चाहती कि हैदराबाद में शांति हो.

टी राजा के बयान पर ओवैसी बोले
टी राजा के बयान पर ओवैसी बोले

By

Published : Aug 23, 2022, 2:00 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 4:11 PM IST

हैदराबाद:तेलंगाना भाजपा विधायक राजा सिंह की टिप्पणियों पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं भाजपा विधायक द्वारा की गई टिप्पणियों की निंदा करता हूं. बीजेपी नहीं चाहती कि हैदराबाद में शांति हो. बीजेपी पैगंबर मुहम्मद और मुसलमानों से नफरत करती है. वे भारत के सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करना चाहते हैं. हमारे साथ राजनीतिक रूप से लड़ो लेकिन इस तरह नहीं. अगर पीएम मोदी और बीजेपी इन टिप्पणियों का समर्थन नहीं करते हैं तो उन्हें प्रतिक्रिया देनी चाहिए. मैं उन नारों (सर तन से जुदा) की भी निंदा करता हूं और उन लोगों से कहूंगा कि वे कानून अपने हाथ में न लें.

पढ़ें: पैंगम्बर के खिलाफ विवादित टिप्पणी, बीजेपी विधायक टी राजा गिरफ्तार

गौरतलब है कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बीजेपी विधायक के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. टी राजा पर आरोप है कि उन्होंने पैगम्बर को लेकर विवादित बयान दिया है. इस बीच उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी दक्षिण क्षेत्र, हैदराबाद के पी साई चैतन्य ने बताया कि पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों के लिए बीजेपी विधायक राजा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ धारा 295 (ए), 153 (ए) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. कार्रवाई की मांग को लेकर बीती रात साउथ जोन डीसीपी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. उन पर यह आरोप है कि स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के खिलाफ जारी अपने बयान में पैंगम्बर के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है.

Last Updated : Aug 23, 2022, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details