लखनऊ : एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर गए. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसको लेकर दोनों ने कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी.
सूत्रों का कहना है कि 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में शिवपाल सिंह यादव और असदुद्दीन ओवैसी के बीच अन्य छोटे दलों के माध्यम से गठबंधन की कवायद लंबे समय से चल रही है. पूर्व में दोनों नेताओं की मुलाकात भी हुई थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई होगी.
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से मिलकर बाहर निकलने पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव बड़े नेता हैं. उनसे मुलाकात हुई है. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में अपने घर के बाहर हुई तोड़फोड़ को लेकर कहा कि एक सांसद का घर भी सुरक्षित नहीं है. जिम्मेदारी बीजेपी सरकार की है.
वहीं, शिवपाल सिंह यादव की पार्टी के साथ चुनाव में गठबंधन के सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने चुप्पी साध ली. वह बस इतना बोले कि अभी इस पर कोई बातचीत नहीं हुई है.