दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में होगी AIMIM की एंट्री, ओवैसी ने पार्टी की शुरुआत पर दिया बयान - असदुद्दीन ओवैसी

राजस्थान की राजनीति में AIMIM की एंट्री होने जा रही है. पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वह बहुत जल्द राजस्थान में पार्टी को लॉन्च करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी साल 2023 होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी.

असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी

By

Published : Nov 15, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 8:44 PM IST

जयपुर :एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी साल 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी ताल ठोकने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा है कि एआईएमआईएम अगले कुछ महीनों में राजस्थान में पार्टी लॉन्च करेगी.

जयपुर में मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा, 'चूंकि हम राज्य में पार्टी शुरू कर रहे हैं, हम निश्चित रूप से अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.'

हैदराबाद के सांसद ने कहा कि हम राजस्थान में जल्द ही एआईएमआईएम की कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे. एआईएमआईएम के पदाधिकारी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में जाकर जायजा लेंगे और स्थानीय नेताओं को पार्टी से जोड़कर उन्हें संगठन में बड़ी जिम्मेदारियां दी जाएंगी.

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बयान

उन्होंने कहा कि हम अभी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में व्यस्त हैं. हम 1-2 महीने में राजस्थान में कार्यकारिणी का एलान करेंगे.

ओवैसी ने कहा कि 2023 में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) में एआईएमआईएम अपने उम्मीदवार उतारेगी और फतेह के झंडे गाड़ेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पार्टी को लॉन्च किए जाने के बाद घोषणा की जाएगी कि राज्य में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा जाए.

ओवैसी की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर उन्होंने कहा कि यह तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ही पूछा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में क्या चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा : आशीष मिश्रा सहित तीन आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज

कंगना रनौत के विवादित बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अभिनेत्री पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम लोगों को तो यही सिखाया गया है कि 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी. हम उसी दिन आजादी मनाते हैं. जो आजादी को लेकर बयानबाजी करते हैं उन्हें नहीं पता है कि उनकी इस तरह की बयानबाजी से स्वतंत्रता सेनानियों को तकलीफ होती है.

Last Updated : Nov 15, 2021, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details