जयपुर.ऑल इंडिया मजलिस ई इन्तेहाजुल मुस्लिम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की 2 जुलाई को जयपुर में प्रस्तावित रैली पर अब संशय है. पुलिस ने प्रस्तावित सभा स्थल मुस्लिम मुसाफिरखाने पर जगह की कमी और उस इलाके में यातायात के दबाव का हवाला देकर इस जनसभा की अनुमति नहीं दी है. दरअसल, AIMIM के प्रदेश प्रवक्ता जावेद अली खान ने मोती डूंगरी रोड स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाना में दो जुलाई को पार्टी के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा के लिए जयपुर पुलिस से अनुमति मांगी थी. इस पर जयपुर (पूर्व) डीसीपी कार्यालय ने लालकोठी थाना पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी.
लालकोठी थाना पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है. मोती डूंगरी रोड पर स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाना काफी भीड़ भाड़ वाली जगह पर है. ऐसे में वहां जनसभा का आयोजन के लिए कोई पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं है. मोती डूंगरी रोड पर यातायात का दबाव भी ज्यादा रहता है. इन सभी बातों को लालकोठी थाना पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में शामिल करते हुए जनसभा की अनुमति नहीं देने की अनुशंसा की. जयपुर (पूर्व) डीसीपी ज्ञानचंद यादव का कहना है कि लालकोठी थाना पुलिस की जांच रिपोर्ट के आधार पर 2 जुलाई को शाम 5 बजे मोती डूंगरी रोड स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाना पर जनसभा की अनुमति नहीं दी गई है.