दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पार्लियामेंट थाने पर प्रदर्शन के दाैरान गिरफ्तार 30 एआईएमआईएम कार्यकर्ता भेजे गये जेल

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पार्लियामेंट थाने पर प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिये गये एआईएमआईएम(AIMIM) के 30 कार्यकर्ताओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ये लाेग असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरोध और नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पार्लियामेंट थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे थे.

aimim-activists-sent-to-jail-who-demonstrated-at-parliament-police-station-delhi
aimim-activists-sent-to-jail-who-demonstrated-at-parliament-police-station-delhi

By

Published : Jun 10, 2022, 9:57 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पार्लियामेंट थाने पर प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिये गये एआईएमआईएम (AIMIM) के 30 कार्यकर्ताओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इन लोगों को थाने पर प्रदर्शन करने के दौरान नाै जून को गिरफ्तार किया था.

एआईएमआईएम (AIMIM) कार्यकर्ता असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के विरोध में और नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पार्लियामेंट थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने एआईएमआईएम के 30 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था. जिन्हें शुक्रवार काे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया.

इसे भी पढ़ेंःAIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ डिटेन, नूपुर शर्मा मामले पर कर रहे थे प्रदर्शन

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने ओवैसी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आराेप में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने नुपुर शर्मा समेत दूसरे आरोपियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details