नई दिल्लीः दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पार्लियामेंट थाने पर प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिये गये एआईएमआईएम (AIMIM) के 30 कार्यकर्ताओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इन लोगों को थाने पर प्रदर्शन करने के दौरान नाै जून को गिरफ्तार किया था.
एआईएमआईएम (AIMIM) कार्यकर्ता असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के विरोध में और नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पार्लियामेंट थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने एआईएमआईएम के 30 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था. जिन्हें शुक्रवार काे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया.