दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AIIMS में विभिन्न पदों पर निकलीं भर्तियां, यहां जानें पूरा विवरण - AIIMS exam dates released

AIIMS में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं. जो खबर मिली है उसके मुताबिक सारी जानकारियां वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं.

AIIMS new delhi recruitment exam dates released
20 नवंबर को होगी परीक्षा

By

Published : Nov 6, 2020, 7:51 PM IST

नई दिल्ली :ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज (AIIIMS) दिल्ली ने विभिन्न नौकरियों की घोषणा की है. खबर के मुताबिक AIIMS में विभिन्न पदों पर भर्तियां ऑनलाइन होंगी. ये परीक्षा 20 नवंबर 2020 को होगी.

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज, दिल्ली ने 12 फरवरी 2020 को समाचार पत्रों में भर्ती सेल द्वारा प्रकाशित अपने विज्ञापन के संदर्भ में भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा की. इसके साथ ही AIIMS और संस्थान की वेबसाइट http://www.aiims.edu और http://www.aiimsexams.org and its subsequent corrigendum/s पर भी अपलोड की गई है.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने 5 नवंबर 2020 को AIIMS-नई दिल्ली में विभिन्न पदों के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा की.

1. परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड शुक्रवार 13 नवंबर, 2020 को अपलोड किए जाएंगे.

2. परीक्षा के सही समय की घोषणा बाद में एडमिट कार्ड में की जाएगी.

3. परीक्षा की अवधि 3 घंटे है.

डालें एक नजर

पद- असिस्टेंट वॉर्डन

पदों की संख्या- 02(01-एससी और 01-ओबीसी)

URL: https://www.aiimsexams.org/pdf/scheme%20of%20exam-AW.pdf

__________________________________________________________________

पद- जूनियर इंजीनियर

पदों की संख्या- 04(01- सामान्य, 01- एसटी, 02-ओबीसी)

URL: https://www.aiimsexams.org/pdf/scheme%20of%20exam-J.E.-ACR.pdf

__________________________________________________________________

पद- जूनियर इंजीनियर(सिविल)

पदों की संख्या- कुल- 06(03- सामान्य, 01-ईडब्ल्यूएस, 02-ओबीसी)

परीक्षा की अवधि- 3 घंटे

URL: https://www.aiimsexams.org/pdf/scheme%20of%20exam-J.E.Civil.pdf

__________________________________________________________________

पद- जूनियर इंजीनियर(इलेक्ट्रकिल)

पदों की संख्या-03(02- सामान्य, 01- एसटी)

URL: https://www.aiimsexams.org/pdf/scheme%20of%20exam-J.E.-Elec.pdf

__________________________________________________________________

पद- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर

पदों की संख्या-02(सामान्य*)(01-UR post is earmarked for PWBD - ASD,MI*)

URL: https://www.aiimsexams.org/pdf/scheme%20of%20exam-JHT.pdf

__________________________________________________________________

पद- न्यूक्लियर मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट

URL: https://www.aiimsexams.org/pdf/scheme%20of%20exam-NMT.pdf

__________________________________________________________________

पद- फॉर्मेसिस्ट ग्रेड-11

पदों की संख्या- कुल 08(03-UR*, 01-EWS, 02-ST & 02-OBC) (*01-UR post is earmarked for PWBD- OA, OL, BL, AAV, Dw, LC(OA,OL,BL)

URL: https://www.aiimsexams.org/pdf/scheme%20of%20exam-pharmacist.pdf

__________________________________________________________________

पद- सेनेटरी इंस्पेक्टर ग्रेड-11

पदों की संख्या- 05(02-सामान्य*, 02-ओबीसी और 01-एसटी) (*01-UR post is earmarked for PWBD- HH)

URL: https://www.aiimsexams.org/pdf/scheme%20of%20exam-SI.pdf

प्रत्येक पदों के लिए विस्तृत जानकारी आधिकारिक पोर्टल www.aiimsexams.org पर प्रकाशित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details