जोधपुर.पूरे देश में आज चंद्रयान 3 के चंद्रमा पर पहुंचने की चर्चा है. इसी बीच जोधपुर एम्स की एक नर्सिंग ऑफिसर मीना विश्नोई ने अपनी दो बेटियों के लिए चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी है. मीना को लूना सोसाइटी ने बकायदा इसका प्रमाण पत्र भी जारी किया है. मीना का कहना है कि बेटियां भी किसी से कम नहीं होती है. मेरी दो बेटियां है और मैं उनको बोझ नहीं मानती हूं. उनको इतना शिक्षित और सफल बनाऊंगी की वो एक दिन चांद पर जा सके. मीना ने चांद पर लूना सोसाइटी की ओर से कल्पना की गई कॉलोनी में लेक ऑफ हैप्पीनेस के पास एक एकड़ जमीन खरीदी है, हालांकि इसके लिए उन्होंने कितनी राशि दी इसका खुलासा नहीं किया है. मीना राजस्थान की संभवत: पहली महिला है जिसने चांद पर जमीन खरीदी है. इससे पहले अजमेर के धर्मेंद्र अपनी पत्नी को जमीन खरीद कर गिफ्ट कर चुके हैं.
आयरलैंड की दोस्त के मार्फत खरीदी जमीन:मीना की एक दोस्त आयरलैंड में रहती है. उससे बातचीत में जब उसने एक बार कहा कि वह अपनी बेटियों के लिए कुछ करना चाहती है तो उसने बताया कि लूना सोसाइटी इंटरनेशनल चांद पर जमीन बेचती है. इसके बाद खरीदने का मन बनाया. इसके लिए मीना के पति ने भी अपनी सहमति दे दी. इसके बाद जोधपुर के भोपालगढ़ के हिंगोली की मीना ने यह जमीन अपनी बेटियों के नाम खरीद ली है.