नई दिल्ली :बुखार कई बीमारियों का एक गंभीर लक्षण है, लेकिन मौजूदा समय में अलग-अलग तरीके से बुखार लोगों की चिंता बढ़ा रहा है. कोरोना वायरस, डेंगू, चिकनगुनिया, वायरल के अलावा इन दिनों रहस्यमयी बुखार का डर बना हुआ है. इस बुखार को स्क्रब टाइफस (scrub typhus) भी कहा जा रहा है. यह कौन सा बुखार है? और किस कारण से यह होता है? दिल्ली में इस बुखार को लेकर कितना खतरा है? इन सभी सवालों को लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के वरिष्ठ डॉक्टर नीरज निश्चल से खास बातचीत की.
एम्स अस्पताल (AIIMS hospital) में इंटरनल मेडिसिन विभाग (Internal Medicine Department) के हेड डॉक्टर नीरज निश्चल (Dr. Niraj Nischal) ने बताया कि बुखार कई गंभीर बीमारियों का लक्षण है. मौजूदा समय में कोरोना से पिछले करीब दो सालों से जूझ रहे हैं. उसमें अहम लक्षण बुखार है. वहीं, मानसून के सीजन में मच्छरों के काटने के बाद डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बीमारियों का भी अहम लक्षण बुखार ही है. इसके साथ ही गंदा पानी पीने के बाद होने वाली टाइफाइड बीमारी में भी बुखार अहम लक्षण देखने को मिलता है.
डॉक्टर निश्चल ने बताया कि इस मौसम में स्क्रब टाइफस नाम का भी एक बुखार काफी देखने को मिलता है. हालांकि, इसका खतरा पहाड़ी इलाकों में ज्यादा होता है. अब देखा जा रहा है कि यह बुखार मैदानी इलाकों में भी फैल रहा है. डॉक्टर ने कहा कि यह बीमारी नई नहीं है. यह फीवर (माइट) कीड़े के काटने से फैलता है, जो अधिकतर पहाड़ी इलाकों के झाड़ियों में पाया जाता है. इस मौसम में झाड़ियों वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए. यदि पहाड़ी वाले इलाकों में जा रहे हैं, तो शरीर को अच्छे से ढककर जाएं.