दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AIIMS निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल तीन महीने बढ़ाया गया - AIIMS निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल तीन महीने बढ़ाया गया

AIIMS दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया (AIIMS Director Dr Randeep Guleria) का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. डॉक्टर गुलेरिया का पांच साल का टर्म पूरा हो गया है लेकिन अभी नए डायरेक्टर के नाम की घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में केंद्र सरकार ने गुलेरिया को अगले तीन महीने तक का एक्सटेंशन दे दिया है.

AIIMS निदेशक
AIIMS निदेशक

By

Published : Mar 23, 2022, 5:13 PM IST

नई दिल्ली:एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया (AIIMS Director Dr Randeep Guleria) का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. गुलेरिया का पांच साल का कार्यकाल आज बुधवार काे समाप्त हो रहा था. अब उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बीच नए डायरेक्टर काे नियुक्त कर लिया जाएगा.

रेसपिरेट्री विभाग के एक्सपर्ट डॉक्टर गुलेरिया कोरोना काल में ना केवल सरकार के रणनीतिकार की भूमिका में रहे बल्कि आम जनता को बीमारी के प्रति बचाव को लेकर भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एम्स के नियमानुसार डायरेक्टर पद पर पांच साल तक ही कोई रह सकता है. डॉक्टर गुलेरिया का पांच साल का टर्म पूरा हो गया है. लेकिन अभी तक नए डायरेक्टर के नाम की घोषणा नहीं की गई थी, ऐसे में केंद्र ने गुलेरिया का नए डायरेक्टर की नियुक्ति होने तक तीन महीने का एक्सटेंशन दे दिया है.

AIIMS निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल तीन महीने बढ़ाया गया

देश के सबसे बड़े पल्मोनोलॉजिस्ट
देश के सबसे बड़े पल्मोनोलॉजिस्ट (Pulmonologist) में से एक डॉ गुलेरिया को देश का बड़ा मेडिकल विशेषज्ञ माना जाता है. डॉ गुलेरिया ने इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) चंडीगढ़ से एमडी की डिग्री हासिल की. वे 1992 में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर AIIMS से जुड़े. इसके बाद एम्स में वह पल्मोनोलॉजी और स्लिप डिसऑर्डर विभाग के विभागाध्यक्ष भी बने.

यह भी पढ़ें- एअर इंडिया विनिवेश क्यों हुआ, सिंधिया ने संसद में दिया जवाब, नौकरी नहीं छिनेगी

नये डायरेक्टर की तलाश जारी
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने नए डायरेक्टर के चयन के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी है. मंलगवार की शाम छह बजे चार सदस्यों की सर्च कम सेलेक्शन कमेटी की बैठक हुई. हालांकि, इस बैठक में क्या फैसला हुआ इसका खुलासा नहीं हुआ है. वहीं, एम्स सूत्रों का कहना है कि नए डायरेक्टर के चयन को लेकर अभी और समय लग सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details