नई दिल्ली :एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना के मामलों में आचनाक आई उछाल के कई कारण हैं. लेकिन इसके दो प्रमुख कारण हैं, जिससे कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.
पहला कारण यह है कि जब जनवरी-फरवरी में कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ और कोरोना के मामले कमी आई तो लोगों ने कोरोना से जुड़े नियमों का पालन बंद कर दिया.
दूसरा कारण यह है कि कोरना वायरस म्यूटेट हुआ, जिससे कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आया है.
पढ़ें :-काेराेना से दुनियाभर में 30 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, टॉप-5 में भारत भी शामिल
डॉ. गुलेरिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ा है. हमें अपने अस्पतालों में बेड और संसाधनों की संख्या बढ़ानी होगी.