नई दिल्ली :कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक के थर्ड फ्लोर को डेडीकेटेड कोविड सेंटर ट्रामा सेंटर के एक्सटेंशन के रूप में बढ़ा दिया गया है. 10 अप्रैल 2021 से बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी का थर्ड फ्लोर कोविड पेशेंट के लिए काम करना शुरू कर चुका है. इसके लिए डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया के साथ हुई बैठक में कुछ निर्णय लिए गए हैं.
15 नर्स होंगी तैनात
बर्न एंड प्लास्टिक डिपार्टमेंट जयप्रकाश नारायण ट्रामा सेंटर के एक्सटेंशन के रूप में काम करेगा. ट्रॉमा सेंटर के चीफ इस सेंटर के भी चीफ होंगे और इसका नियंत्रण रखेंगे. इस विभाग में जिन मरीजों को एडमिट किया जाएगा वह जयप्रकाश नारायण ट्रामा सेंटर के मेडिकल मैनेजमेंट टीम के हेड के अंतर्गत होंगे. बर्न एंड प्लास्टिक प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक के हेड कोरोना के मरीजों की देखभाल के लिए 15 नर्स तैनात की गई हैं, जिनमें 1 एनएस, 4 सुपरवाइजर और 10 नर्सिंग ऑफिसर शामिल हैं.
बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक में होगा कोरोना मरीजों का इलाज. कार्डियो- रेडियो डिपार्टमेंट के असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ. अमरिंदर सिंह ने एमएस डॉ. डीके शर्मा द्वारा जारी सर्कुलर के हवाले से बताया कि, एम्स के सभी डिपार्टमेंट और सेंटर्स डॉ. आर पी आई सेंटर ऑफ आप्थाल्मिक साइंसेज, कार्डियोथोरेसिक साइंस सेंटर, न्यूरोसाइंस सेंटर और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड कैंसर हॉस्पिटल के अध्यक्षों से आग्रह किया गया है कि वे अपने-अपने सेंटर से कम से कम 10 नर्सिंग ऑफिसर, चीफ नर्सिंग ऑफिसर के तहत डिप्लॉय करें. इन सभी नर्सिंग ऑफिसर को सेंट्रल पूल में रखा जाएगा और जरूरत पड़ने पर इन्हें कोरोना के मरीजों की सेवा में लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हर आयु वर्ग तक कोरोना वैक्सीन की पहुंच होना समय की मांग : आईएमए
पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की नियुक्ति
अस्पताल में पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की नियुक्ति के लिए सर्विस प्रोवाइडर फर्म्स को और अधिक संख्या में सफाई कर्मी और हॉस्पिटल अटेंडेंट को तैनात करने को कहा गया है. ताकि अस्पताल की साफ सफाई में कोई परेशानी ना हो और मरीजों को अटेंडेंट मिल सके. ये सब कुछ प्राथमिकता के तौर पर तैयारी कर ली गई है और आज से यह सभी नियमित काम शुरू कर दिए हैं.