नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और भारत बायोटेक, नाक के जरिए दिए जाने वाले कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर डोज का परीक्षण शुरू करने जा रहा है. बताया गया कि यह परीक्षण, शुक्रवार से शुरू किया जाएगा. एम्स, नई दिल्ली में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के प्रोफेसर डॉ संजय राय ने बताया कि यह बूस्टर डोज उन लोगों को दी जाएगी, जिन्होंने कम से कम पांच महीने पहले कोवैक्सिन या कोविशील्ड की दोनों खुराक ले ली हैं.
यह भी पढ़ें-कोविड के खिलाफ गेम चेंजर साबित हो सकती है नेजल वैक्सीन : AIIMS विशेषज्ञ