दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch Video : केरल के मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी को लेकर एआईसीसी के सचिव के खिलाफ मामला दर्ज

केरल के सीएम पिनाराई विजयन ( Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर एआईसीसी के सचिव विश्वनाथन पेरुमल (AICC Secretary Viswanathan Perumal) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

AICC Secretary Viswanathan Perumal booked
एआईसीसी के सचिव के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Jul 6, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 6:06 PM IST

देखें वीडियो

कन्नूर (केरल): केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ( Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में केरल के प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विश्वनाथन पेरुमल (AICC Secretary Viswanathan Perumal) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस बारे में गुरुवार को जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अभी हाल ही में एक प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेतात ने कथित तौर पर सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से जोड़ते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने स्वप्ना सुरेश को मुख्यमंत्री की प्रेमिका बताया था.

इस संबंध में एक स्थानीय सीपीआईएम पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता पीके बैजू की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. शिकायत में कहा गया है कि विश्वनाथन पेरुमल ने सार्वजनिक रूप से सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश और मुख्यमंत्री को जोड़ते हुए अभद्र टिप्पणी की. यह समाज में तनाव पैदा करने वाला है. बता दें कि कन्नूर में राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आयोजित विरोध मार्च में विश्वनाथन पेरुमल ने सीएम विजयन पर जमकर हमला बोला था.

उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केरल में हुए कई घोटालों में पिनाराई विजयन की सीधी संलिप्तता थी. मंगलवार को हुई कांग्रेस की इस प्रदर्शन में इरिक्कुर के विधायक सजीव जोसेफ, कांग्रेस नेता सोनी सेबस्टेन, मार्टिन जॉर्ज और रिजिल मक्कुट्टी भी मौजूद थे. कांचीपुरम से पूर्व लोकसभा सदस्य, विश्वनाथ पेरुमल केरल और लक्षद्वीप के प्रभारी एआईसीसी सचिव हैं, जो तमिलनाडु से हैं और कांचीपुरम से भी सांसद रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें - UCC row: केरल BJP प्रमुख बोले- मुसलमानों का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं सीएम विजयन

Last Updated : Jul 6, 2023, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details