नई दिल्ली : मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के आधिकारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सभी सदस्यों, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिवों और प्रभारी ने अपना इस्तीफा (resign to congress president) सौंप दिया है. केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, "सभी सीडब्ल्यूसी सदस्यों, एआईसीसी महासचिवों और प्रभारी ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है."
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को इस्तीफे सौंपने वालों में राजस्थान के पांच नेता भी शामिल हैं जिनके इस्तीफों से राज्य की राजनीति पर भी खासा असर पड़ेगा. इन नेताओं में राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन, गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, असम के प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा शामिल हैं. इन पांच नेताओं के साथ ही राजस्थान से आने वाले एआईसीसी सचिवों के भी आज से ही इस्तीफे माने जाएंगे. इनमें कांग्रेस सचिव धीरज गुर्जर, जुबेर खान और कुलदीप इंदौरा भी आज भी एआईसीसी के कार्यकारी सचिव रह गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खड़गे को अपने नए सीडब्ल्यूसी सदस्य, एआईसीसी महासचिव और प्रभारी चुनने की छूट दी गई है. खड़गे ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष के रूप में आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने शीर्ष पद पर चुनाव का प्रमाण पत्र सौंपा. मिस्त्री ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि अन्य पार्टियां कांग्रेस से सबक लेंगी और राष्ट्रपति पद के लिए गुप्त मतदान से चुनाव कराएंगी."