चेन्नई : तमिलनाडु में एक चुनावी रैली के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने द्रमुक और उसकी मुख्य सहयोगी कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. साथ ही वंशवाद की राजनीति करने के लिए दोनों पार्टियों की निंदा की. स्थानीय लोगों और समर्थकों ने उनके प्रचार वाहनों पर पुष्प वर्षा की. नड़्डा ने लोगों को हिंदी में संबोधित किया.
जेपी नड्डा ने चेन्नई में रोड शो के दौरान 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि डीएमके की जीत के ओपीनियन पोल आए हैं. वो सभी गलत हैं. यहां पर भीड़ का उत्साह देखते ही बनता है. इससे स्पष्ट होता है कि यहां पर भाजपा की सरकार बनेगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा तमिलनाडु में सड़कों का निर्माण कर रही है. द्रमुक भाजपा से डर रही है. उन्होंने दावा की तमिलनाडु में AIADMK-BJP गठबंधन वाली सरकार बनेगी.
उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीर से केरल और गुजरात से पूर्वोत्तर राज्यों तक सिर्फ भाजपा ही विकास को बढ़ावा देने वाली पार्टी है. जबकि बाकी अन्य पार्टियां पारिवारिक पार्टियां बन चुकी हैं.