दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शशिकला को वापस पार्टी में नहीं लिया जाएगा : अन्नाद्रमुक

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी रहीं वीके शशिकला ने अन्नाद्रमुक पर नियंत्रण हासिल करने की कोशिश करने का संकेत दिया है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अन्नाद्रमुक ने कहा है कि शशिकला को वापस पार्टी में नहीं लिया जाएगा.

वीके शशिकला
वीके शशिकला

By

Published : May 31, 2021, 6:18 PM IST

कृष्णागिरी (तमिलनाडु) :अन्नाद्रमुक ने सोमवार को वी.के. शशिकला पर निशाना साधा और कहा कि वह न तो पार्टी के साथ हैं न ही उन्हें वापस पार्टी में लिया जाएगा. एक दिन पहले उन्होंने पार्टी पर नियंत्रण हासिल करने का प्रयास करने के संकेत दिए थे.

उन्हें पार्टी से दूर रहने की सलाह देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता केपी मुनुसामी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में शशिकला अन्नाद्रमुक में नहीं आ सकेंगी.

पार्टी के उप समन्वयक मुनुसामी ने वेप्पनहली में संवाददाताओं से कहा कि उनके पार्टी में फिर से शामिल होने की संभावना नहीं है और पार्टी कार्यकर्ता उन्हें वापस आने की अनुमति नहीं देंगे.

शशिकला का अपने करीबियों के साथ फोन पर बातचीत रविवार को सामने आने के बाद अन्नाद्रमुक ने पलटवार किया है. बातचीत में उन्होंने संकेत दिए कि वह पार्टी का नियंत्रण हासिल करने का प्रयास करेंगी.

पढ़ें- प्रशासक ने कभी लक्षद्वीप की संस्कृति को समझने की कोशिश नहीं की : सांसद

उन्होंने अन्नाद्रमुक या इसके शीर्ष दो नेताओं ओ. पन्नीरसेल्वम और के. पलानीस्वामी का नाम लिए बगैर कहा कि उनके बीच मतभेद है और अंदरूनी संघर्ष जारी है, जिससे वह पार्टी हितों की रक्षा करने के लिए कार्य करेंगी.

मुनुसामी ने कहा कि शशिकला अन्नाद्रमुक में नहीं हैं और पार्टी के साथ उनका कोई संबंध नहीं है.

(पीटीआई- भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details