दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पन्नीरसेल्वम बोले- लोग ईपीएस खेमे को सिखाएंगे सबक - संयुक्त समन्वयक पलानीस्वामी

अन्नाद्रमुक नेता ओ. पन्नीरसेल्वम (O Panneerselvam) ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता उनके पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि लोग और पार्टी कार्यकर्ता उनके विरोधियों को सबक सिखाएंगे.

िि
िि

By

Published : Jun 26, 2022, 6:45 PM IST

मदुरै (तमिलनाडु) : प्रतिद्वंद्वी एडाप्पदी के. पलानीस्वामी (Edappadi K Palaniswami) खेमे पर निशाना साधते हुए अन्नाद्रमुक नेता ओ. पन्नीरसेल्वम (O Panneerselvam) ने रविवार को कहा कि 'कैडर मेरे पक्ष में हैं' और लोग और पार्टी कार्यकर्ता उनके विरोधियों को सबक सिखाएंगे. वहीं, दिवंगत अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता की विश्वासपात्र वी के शशिकला ने उत्तरी तमिलनाडु का दौरा किया. तिरुवल्लूर सहित कई स्थानों पर उनके समर्थकों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'पार्टी कार्यकर्ता मेरे पक्ष में हैं और मैं भी हमेशा कार्यकर्ताओं के साथ रहूंगा.' ओपीएस के गृह जिले थेनी के रास्ते में यहां पहुंचने पर उनका समर्थकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. पन्नीरसेल्वम ने संयुक्त समन्वयक पलानीस्वामी (ईपीएस) के खेमे को उन्हें पार्टी समन्वयक के पद से हटाने की कोशिश की आलोचना करते हुए कहा कि तमिलनाडु के लोग और कार्यकर्ता उन्हें सबक सिखाएंगे और उन लोगों को दंडित करेंगे जो 'साजिश के जाल' के पीछे और पार्टी में मौजूदा 'असाधारण स्थिति' के लिए जिम्मेदार हैं.

अन्नाद्रमुक ने कुछ दिन पहले कहा था कि आम परिषद की 11 जुलाई को फिर बैठक होगी और ईपीएस को एकल, सर्वोच्च नेता बनाया जाएगा. पार्टी में हावी ईपीएस और दरकिनार किए गए ओपीएस गुटों के बीच नोंक-झोंक जारी है और उन्होंने एक-दूसरे को दोषी ठहराया है.

पढ़ें- अन्नाद्रमुक की बैठक में घमासान, पन्नीरसेल्वम पर फेंकी गईं बोतलें

ABOUT THE AUTHOR

...view details