चेन्नई : तमिलनाडु में पूर्ववर्ती अन्ना द्रमुक (AIADMK) सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सी विजयभास्कर (C Vijayabaskar) के खिलाफ सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में एक मामला दर्ज किया है.
विजयभास्कर और उनकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों ने तमिलनाडु के छह जिलों में 43 ठिकानों पर छापे मारे. जिन स्थानों पर छापे मारे गए उनमें विजयभास्कर का आवास और उनके रिश्तेदारों तथा सहयोगियों से जुड़े परिसर भी शामिल हैं.
एक सतर्कता अधिकारी ने बताया, 'प्रत्येक स्थान पर हर दल में सुरक्षा उद्देश्य के लिए तैनात पुलिसकर्मियों के अलावा कम से कम छह कर्मी शामिल हैं.' कुल मिलाकर तलाश अभियान में 250 से अधिक कर्मी शामिल हैं.