दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अन्नाद्रमुक नेता पनीरसेल्वम की पत्नी विजयलक्ष्मी का दिल का दौरा पड़ने से निधन - chennai

अन्नाद्रमुक नेता पनीरसेल्वम की पत्नी विजयलक्ष्मी का 63 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. यह खबर सुनकर अन्नाद्रमुक के सह समन्वयक एवं पूर्व मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पार्टी के कई पदाधिकारी एवं विधायक अस्पताल पहुंचे

11
11

By

Published : Sep 1, 2021, 10:52 AM IST

Updated : Sep 1, 2021, 12:07 PM IST

चेन्नई : अन्नाद्रमुक नेता पनीरसेल्वम की पत्नी विजयलक्ष्मी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. पनीरसेल्वम की पत्नी विजयलक्ष्मी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण पिछले दो सप्ताह से चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.

बुधवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और मंत्रियों ने विजयलक्ष्मी के निधन पर दुख प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

फाइल : पनीरसेल्वम की पत्नी विजयलक्ष्मी

पार्टी सूत्रों ने बताया कि 63 वर्षीय विजयलक्ष्मी कुछ समय से बीमार थीं, उन्हें इलाज के लिए यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

फाइल फोटो में पनीरसेल्वम की पत्नी विजयलक्ष्मी

उन्होंने बताया कि विजयलक्ष्मी के निधन की खबर सुनकर अन्नाद्रमुक के सह समन्वयक एवं पूर्व मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पार्टी के कई पदाधिकारी एवं विधायक अस्पताल पहुंचे.

पढ़ें :बुद्धदेव गुहा का निधन साहित्य जगत के लिए बहुत बड़ा नुकसान: पीएम मोदी

Last Updated : Sep 1, 2021, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details