चेन्नई :ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) प्रमुख ओ.पन्नीरसेल्वम और के. पलानीस्वामी ने कार्यकर्ताओं को पत्र लिखा.
उन्होंने कहा है कि तमिलनाडु के चुनावों के लिए द्रमुक-कांग्रेस का सर्वेक्षण झूठा प्रचार है. कई जनमत सर्वेक्षण अतीत में बुरी तरह से विफल हो गए हैं, लोग इन मत सर्वेक्षणों, झूठे प्रचारों को देख नहीं डगमगाएंगे और किसी भी कीमत पर अपने रुख में बदलाव नहीं करेंगे. इनको जनमत सर्वेक्षण कहा जाता है और झूठे प्रचार से हमें कुछ नहीं होगा.