चेन्नई :सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में अन्नाद्रमुक नेता (AIADMK leader) एवं तमिलनाडु के पूर्व परिवहन मंत्री (Former Transport Minister of Tamil Nadu) एम आर विजयभास्कर के करीब 20 ठिकानों पर बृहस्पतिवार को छापे मारे. अन्नाद्रमुक ने इसे 'राजनीतिक प्रतिशोध' की भावना से की गयी कार्रवाई बताया है. विजयभास्कर के वकील ने संवाददाताओं को बताया कि छापेमारी के दौरान कोई बहुमूल्य चीज बरामद नहीं की गई.
पुलिस ने बताया कि सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय के अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति के मामले और भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में पूर्व मंत्री के चेन्नई तथा गृह नगर करुर में स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस ने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया. विजयभास्कर पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक सरकार में परिवहन मंत्री थे.
विजयभास्कर के वकील सेल्वम ने संवाददाताओं को बताया कि मंत्री के 2016-21 के कार्यकाल के दौरान उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोपों के सिलसिले में छापेमारी की गई. वकील ने कहा कि हम अदालत में इस मामले का सामना करेंगे. जांच अधिकारियों ने मंत्री के घर से कुछ भी नहीं लिया है. वह आय से अधिक संपत्ति के आरोप वाले इस मामले का सामना करने के लिए तैयार हैं.