नई दिल्ली : जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत मंडपम में आयोजित 'लोकतंत्र की जननी' प्रदर्शनी को देखने के लिए आने वाले राष्ट्र प्रमुखों और अन्य शीर्ष नेताओं का स्वागत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) निर्मित एक 'अवतार' करेगा. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, इस प्रदर्शनी में वैदिक युग से लेकर आधुनिक युग तक की भारतीय लोकतांत्रिक परंपराओं का प्रदर्शन किया जाएगा.
AI अवतार का ऑडियो 16 वैश्विक भाषाओं में होगा
सूत्रों ने बताया कि लिखावट के साथ इस अवतार का ऑडियो 16 वैश्विक भाषाओं में होगा, जिसमें अंग्रेजी, फ्रेंच, इतालवी, कोरियाई और जापानी भाषा भी शामिल है. सूत्रों ने बताया कि भारत की लोकतांत्रिक प्रकृति के इतिहास को विभिन्न जगहों पर 26 इंटरैक्टिव स्क्रीन के माध्यम से दर्शाया जाएगा.