दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अहमदनगर पुलिस ने लापता बिल्ली का तलाशी अभियान चलाया

महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक थाने से पर्शियन बिल्ली गायब हो गयी. बिल्ली की मालकिन की मांग पर पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया.

Ahmednagar Police search operation of missing male cat rupees 65 thousand
अहमदनगर पुलिस ने लापता नर बिल्ली का 65 हजार रुपये का तलाशी अभियान चलाया

By

Published : Aug 22, 2022, 8:59 AM IST

अहमदनगर:महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक थाने से पर्शियन बिल्ली गायब हो गयी. बिल्ली को कार में छोड़कर उसकी मालकिन टीका लगाने के लिए गयी लेकिन जब वापस लौटी तो बिल्ली नहीं थी. काफी खोजबीन की गयी लेकिन वह नहीं मिली. उसकी कीमत 65 हजार रुपये बताया जा रहा है. पुलिस पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है.

यह घटना अहमदनगर जिले के श्रीगोंडा तालुका की है. गुमशुदा बिल्ली का नाम टूटू है. उसके मालकिन ने पुलिस से मदद मांगी है. पुलिस अभी तक टूटू को नहीं ढूंढ पाई है. इसकी कीमत 65 हजार रुपए बतायी गयी. दरअसल कुछ लोग नासिक से श्रीगोंडा पुलिस को टीका लगाने आए थे. उनमें से एक महिला अपने साथ पर्शियन बिल्ली लायी थी. जब पुलिस टीका लगवा रही थी तब टूटू कार में थी. हालांकि, कुछ देर बाद महिला को अहसास हुआ कि उसकी बिल्ली कार में नहीं है.

ये भी पढ़ें- मुंबई की सड़कों पर स्कूटी राइड पर निकले विराट-अनुष्का, वीडियो वायरल

वह अपने साथियों की मदद से टूटू को खोजने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं मिली. महिला ने पुलिस को बताया कि बिल्ली गायब हो गयी है. बिल्ली कहां गयी यह देखने के लिए थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया. दोपहर एक बजे से चार बजे तक बिल्ली को खोजने का काम किया गया है. चार घंटे की तलाश के बाद टूटू के नहीं मिलने पर महिला ने टूटू का खाना थाने में छोड़कर वापस नासिक चली गई. गुमशुदा बिल्ली नर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details