शिरडी :महाराष्ट्र के अहमदनगर के शिरडी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छह होटलों में एक साथ छापेमारी कर 15 पीड़ित लड़कियों को छुड़ाने के साथ ही 11 लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात शिरडी और अहमदनगर जिले की पुलिस ने एक साथ शिरडी के छह होटनों में सेक्स रैकेट के धंधे की जानकारी मिलने के बाद छापेमारी की. इस दौरान पीड़ित लड़कियों को छुड़ाने के साथ ही पुलिस ने होटल चालकों के साथ ग्राहक बनकर आए 11 लोगों को हिरासत में लिया है.
इस संबंध में श्रीरामपुर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी संदीप मितके को गोपनीय सूचना मिली थी कि शिरडी के कुछ होटलों में बड़ी संख्या में सेक्स रैकेट का अनैतिक कारोबार चल रहा है. इस सूचना के आधार पर होटलों में छापेमारी करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद अहमदनगर जिले के शेवगांव, नेवासा, राहुरी, श्रीरामपुर, रहाता, शिरडी और अन्य तालुकों के पुलिस अधिकारियों के साथ छह अलग-अलग पुलिस टीमें बनाईं गईं.