अहमदाबाद: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुजरात पुलिस ने पूरे शहर में तलाशी अभियान चलाया. दरअसल गुरुवार को 26 जनवरी का राष्ट्रीय पर्व मनाया जाएगा, जिसे लेकर अहमदाबाद शहर की पुलिस को एक पत्र मिला, जिसमें लिखा था कि कल 26 जनवरी के दिन अहमदाबाद के कई इलाकों में बम बलास्ट किया जाएगा. इस पत्र में गीता मंदिर बस स्टेशन और कालूपुर रेलवे स्टेशन को ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है. मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.
Bomb Attack Threat In Ahmedabad: गणतंत्र दिवस पर अहमदाबाद पुलिस को मिला बम धमाके की धमकी का पत्र, हाई अलर्ट जारी - अहमदाबाद क्राइम ब्रांच
अहमदाबाद सिटी पुलिस को 26 जनवरी के दिन अहमदाबाद की कई जगहों पर बम विस्फोट करने का एक पत्र मिला. चिट्ठी में गीता मंदिर बस स्टेशन और कालूपुर रेलवे स्टेशन को ब्लास्ट करने की धमकी दी गई. जिसके आधार पर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:Republic day 2023: 412 वीरता पुरस्कारों की घोषणा, 6 को कीर्ति और 15 को शौर्य चक्र सम्मान
इसके बाद ही अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है. एहतियात के तौर पर शहर की पुलिस ने सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. लोगों से भी अपील की गई है कि वे किसी अज्ञात वस्तु के मिलने पर सतर्क रहें और इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल को दें. अहमदाबाद में पुलिस टीम द्वारा कालूपुर और गीता मंदिर में चेकिंग की गई है. पार्किंग की भी जांच की गई है. इसके साथ ही लोगों को आगाह भी किया गया है.