दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या के राम मंदिर में लगेगा अहमदाबाद में बना 5500 किलोग्राम का ध्वजस्तंभ - Flagpole

Ayodhya Ram temple : अयोध्या के राम मंदिर में गुजरात के अहमदाबाद में बने ध्वजस्तंभ को लगाया जाएगा. इसमें मुख्य ध्वजस्तंभ का वजन 5500 किलोग्राम और इसकी ऊंचाई 44 फीट है. इसके अलावा छह अन्य ध्वजस्तभं बनाए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर... Flagpole

5500 kg flagpole
5500 किलोग्राम का ध्वजस्तंभ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 6:30 PM IST

अहमदाबाद: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का काम इन दिनों अंतिम दौर में है. राम मंदिर में 22 जनवरी को प्रभु राम की प्रतिष्ठा होने जा रही है. ऐसे में पूरे भारत के लोग रामलला के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. फलस्वरूप देश के कोने-कोने से विभिन्न वस्तुएं और सेवाएं अयोध्या पहुंच रही हैं. इसी कड़ी में अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में लगने वाले ध्वजस्तंभ का निर्माण अहमदाबाद के गोता में किया जा रहा है.

बताया जाता है कि अहमदाबाद के गोता इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में राम मंदिर के लिए 7 ध्वजदंड तैयार किए जा रहे हैं. इसमें मुख्य ध्वजस्तंभ का वजन 5,500 किलोग्राम है और इसकी ऊंचाई 44 फीट है. मुख्य ध्वजदंड के अलावा 20 फीट और 700 किलोग्राम वजन के छह अन्य ध्वजस्तंभ बनाए जा रहे हैं.

गोता में फैक्ट्री चलाने वाले भरत मेवाड़ा राम मंदिर के लिए ध्वजदंड तैयार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह हमारी तीसरी पीढ़ी है. उन्होंने कहा कि मेरा मेवाड़ा परिवार पिछले 81 वर्षों से इस व्यवसाय से जुड़ा हुआ है, जिसमें हमने कई मंदिरों के लिए ध्वजदंड बनाए हैं. इसके अलावा हमने कई मंदिरों के लिए अन्य कार्य भी किए हैं.

बता दें कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन 12.39 बजे शुभ मुहूर्त पर भगवान की तीनों मूर्तियों, ध्वजदंड और कलश की पूजा की जाएगी. इसी के मद्देनजर सीएम भूपेन्द्र पटेल ने ध्वज पूजन कर हरी झंडी दिखाकर ध्वजदंड को अयोध्या के लिए रवाना किया था.

ये भी पढ़ें -PHOTOS : राम मंदिर, जहां विराजेंगे रामलला...सिंहद्वार से प्रवेश द्वार तक देखिए भव्य झलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details