अहमदाबाद: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का काम इन दिनों अंतिम दौर में है. राम मंदिर में 22 जनवरी को प्रभु राम की प्रतिष्ठा होने जा रही है. ऐसे में पूरे भारत के लोग रामलला के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. फलस्वरूप देश के कोने-कोने से विभिन्न वस्तुएं और सेवाएं अयोध्या पहुंच रही हैं. इसी कड़ी में अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में लगने वाले ध्वजस्तंभ का निर्माण अहमदाबाद के गोता में किया जा रहा है.
बताया जाता है कि अहमदाबाद के गोता इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में राम मंदिर के लिए 7 ध्वजदंड तैयार किए जा रहे हैं. इसमें मुख्य ध्वजस्तंभ का वजन 5,500 किलोग्राम है और इसकी ऊंचाई 44 फीट है. मुख्य ध्वजदंड के अलावा 20 फीट और 700 किलोग्राम वजन के छह अन्य ध्वजस्तंभ बनाए जा रहे हैं.