लखनऊ : यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी अहमद रजा से एटीएस ने एक पिस्टल बरामद की है. पिस्टल पर ऑटोमेटिक पिस्टल मेड इन यूएसए लिखा हुआ है. पिस्टल के साथ-साथ एटीएस को मैगजीन व छह जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. पिछले दिनों अहमद रजा को गिरफ्तार किया गया था जो वर्तमान में पुलिस कस्टडी रिमांड में चल रहा है. पूछताछ के दौरान अहमद ने बताया था कि पिस्तौल व कारतूस अपने गांव के पास छिपा कर रखे हैं.
गिरफ्तार किए गए आंतकी अहमद रजा से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. रजा ने बताया है कि वह हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर बॉय बुरहान वानी और जाकिर मूसा से प्रेरित है और उनको अपना आदर्श मानता है. रजा के मोबाइल में बुरहान वानी और जाकिर मूसा के वीडियो फोटो व फेसबुक चैट भी बरामद की गई है. पूछताछ में रजा ने बताया है कि फिरदौस ने उसे कश्मीर बुलाकर पहाड़ियों में आतंकवाद की ट्रेनिंग दी थी. अहमद रजा की व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर चैट से या भी पता लगाया गया है कि अभियुक्त अहमद रजा पाकिस्तान व अफगानी आतंकवादियों के संपर्क में था और उनसे हथियारों की ट्रेनिंग ले रहा था. अहमद रजा तालिबानी सेना की स्पेशल फोर्स बद्री 313 कमांडो शाखा में शामिल होना चाहता था. रजा के मोबाइल में मुजाहिदों के लिए हथियारों की व्यवस्था करने की चैट व फोटो भी मिले हैं. अहमद रजा जैस ए मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकवादी वलीद के संपर्क में था. जिसके कहने पर उसके द्वारा एक ऑटोमेटिक पिस्टल खरीदी गई थी. अहमद रजा अपने साथियों के साथ मिलकर आगामी स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की कोशिश में था.