दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Terrorist Arrested : 15 अगस्त को आतंकी हमले की फिराक में था अहमद रजा, फिरदौस ने कश्मीर में दी थी ट्रेनिंग - यूपी में आतंकी साजिश

यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी अहमद रजा से कई चौंकाने वाले खुलासे उगवाए हैं. एटीएस के अनुसार पूछताछ के दौरान आतंकी अहमद रजा ने अपने खतरनाक मंसूबे कुबूल किए हैं. रजा स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को बड़ा हमला करने की फिराक में था.

c
c

By

Published : Aug 12, 2023, 7:05 PM IST

लखनऊ : यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी अहमद रजा से एटीएस ने एक पिस्टल बरामद की है. पिस्टल पर ऑटोमेटिक पिस्टल मेड इन यूएसए लिखा हुआ है. पिस्टल के साथ-साथ एटीएस को मैगजीन व छह जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. पिछले दिनों अहमद रजा को गिरफ्तार किया गया था जो वर्तमान में पुलिस कस्टडी रिमांड में चल रहा है. पूछताछ के दौरान अहमद ने बताया था कि पिस्तौल व कारतूस अपने गांव के पास छिपा कर रखे हैं.

आतंकी हमले की फिराक में था अहमद रजा.


गिरफ्तार किए गए आंतकी अहमद रजा से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. रजा ने बताया है कि वह हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर बॉय बुरहान वानी और जाकिर मूसा से प्रेरित है और उनको अपना आदर्श मानता है. रजा के मोबाइल में बुरहान वानी और जाकिर मूसा के वीडियो फोटो व फेसबुक चैट भी बरामद की गई है. पूछताछ में रजा ने बताया है कि फिरदौस ने उसे कश्मीर बुलाकर पहाड़ियों में आतंकवाद की ट्रेनिंग दी थी. अहमद रजा की व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर चैट से या भी पता लगाया गया है कि अभियुक्त अहमद रजा पाकिस्तान व अफगानी आतंकवादियों के संपर्क में था और उनसे हथियारों की ट्रेनिंग ले रहा था. अहमद रजा तालिबानी सेना की स्पेशल फोर्स बद्री 313 कमांडो शाखा में शामिल होना चाहता था. रजा के मोबाइल में मुजाहिदों के लिए हथियारों की व्यवस्था करने की चैट व फोटो भी मिले हैं. अहमद रजा जैस ए मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकवादी वलीद के संपर्क में था. जिसके कहने पर उसके द्वारा एक ऑटोमेटिक पिस्टल खरीदी गई थी. अहमद रजा अपने साथियों के साथ मिलकर आगामी स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की कोशिश में था.


फिरदौस अहमद से पूछताछ में भी हुए कई खुलासे :पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए आतंकी फिरदौस अहमद से भी पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. फिरदौस अहमद का सगा चाचा गुलाम अहमद डार मुजाहिदीन था. वर्ष 1994 में सेना की मुठभेड़ में वह मर गया था. फिरदौस अहमद अपने मुजाहिदीन चाचा गुलाम अहमद डार से प्रेरित था और जाकिर मूसा को अपना आदर्श मानता है. अहमद के मोबाइल में जाकिर मूसा का फोटो वह अन्य जिहादी वीडियो मिले हैं. जिनमें मारे गए आतंकवादियों की शहादत का गुणगान किया गया है. अहमद आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन व जैस ए मोहम्मद के पाकिस्तान के कमांडो के संपर्क में था. फिरदौस ने ही अहमद रजा को बुलाकर अनंतनाग की पहाड़ियों में आतंकवादी ट्रेनिंग दी थी.

यह भी पढ़ें : वेबसीरीज देखकर बनाया खौफनाक प्लान, 50 बार रेकी कर पहुंचे थे लूटने, विरोध करने पर मारी बुजुर्ग दंपत्ति को गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details