नई दिल्ली : उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई शीर्ष पदाधिकारियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाए जाने से संबंधित विवाद की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की पुत्री ने शनिवार को इस माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर अपने पिता के अकाउंट को 'मेमोरियल' अकाउंट में तब्दील कर दिया.
दरअसल, नायडू और आरएसएस नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटाए जाने के बाद छिड़ी बहस के क्रम में कई यूजर्स ने पटेल की मृत्यु के कई महीनों बाद भी उनके अकाउंट पर ब्लू टिक होने को लेकर सवाल उठाने का प्रयास किया.
पटेल की पुत्री मुमताज पटेल ने ट्वीट कर कहा, भ्रामक जानकारी और दुखद टिप्प्णियां देखने के बाद मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि अहमद पटेल के निधन के बाद उनकी पुत्री होने के नाते मैंने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अकाउंट लॉग इन किया था.