दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले चाय बागान मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ा कर ₹ 318 की

असम में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य मंत्रिमंडल ने चाय बागान मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ा कर 318 रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

असम सरकार
असम सरकार

By

Published : Feb 20, 2021, 8:44 PM IST

गुवाहाटी : असम में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य मंत्रिमंडल ने चाय बागान मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ा कर 318 रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

संसदीय कार्य मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि बढाई गई राशि में राशन के लिए 101 रुपये भी शामिल हैं.

चाय बागान मजदूरों की दिहाड़ी 167 रुपये बढ़ाई गई है.

चाय बागान मजदूरों की पारिश्रमिक की समीक्षा राज्य में एक राजनीतिक मुद्दा बन गया है. विपक्षी कांग्रेस ने राज्य की भाजपा नीत सरकार पर चाय बागान मजदूरों की पारिश्रमिक बढ़ाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में वादा किया था कि राज्य में उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर चाय बागान मजदूरों की प्रतिदिन की पारिश्रमिक बढ़ा कर 365 रुपये कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- ड्रग्स केस में गिरफ्तार पामेला ने भाजपा नेता पर लगाया साजिश रचने का आरोप

असम में करीब 800 चाय बागानों में 10 लाख से अधिक मजदूर काम करते हैं. पूर्वोत्तर का यह राज्य देश के सालाना चाय उत्पादन में करीब 52 प्रतिशत योगदान देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details