दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रमुख ने केजरीवाल से की मुलाकात

2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) इस बार 'आप' के साथ चुनावी गणित साध रही है. सोमवार को बीटीपी के प्रमुख महेश वसावा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.

Gujarat assembly polls tribal party leader meets AAP chief Kejriwal in Delhi
केजरीवाल से की मुलाकात

By

Published : Mar 28, 2022, 5:32 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात में इस वर्ष दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों (Gujarat Assembly election) से पहले भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के प्रमुख महेश वसावा ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. यह मुलाकात, आप की गुजरात इकाई के नेताओं के बीटीपी प्रमुख महेश वसावा और उनके बड़े भाई विधायक छोटू वसावा से भरुच जिले में स्थित उनके आवास पर मिलने के बाद हुई है. उस मुलाकात में आप के नेताओं ने बीटीपी को चुनावी गठबंधन करने के लिए आमंत्रित किया था.

गौरतलब है कि बीटीपी 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ी थी और दो सीट पर जीत हासिल की थी, लेकिन अब बीटीपी ने विपक्षी कांग्रेस से दूरी बना ली है. आप की गुजरात इकाई ने एक ट्वीट में बताया कि डेडियापाड़ा सीट से बीटीपी विधायक महेश वसावा ने दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान राजधानी के एक सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक का दौरा भी किया.

ट्वीट में कहा गया है, 'महेश वसावा ने आप की गुजरात इकाई के नेता इसुदान गढ़वी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात की तथा आदिवासी समुदाय और क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की.' आप ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'दिल्ली में सरकारी स्कूल देखने के बाद महेश वसावा ने कहा कि यदि गुजरात के आदिवासी इलाकों में इस तरह के स्कूल बनाये जाते हैं तो आदिवासी समुदाय के बीच शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे.'

आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि आप ने विधानसभा चुनावों से पहले गठबंधन करने के लिए बीटीपी को आमंत्रित किया है. बीटीपी ने पिछले वर्ष नर्मदा और भरुच जिला पंचायतों के चुनाव में कांग्रेस से अपना गठबंधन समाप्त करने का निर्णय लिया था और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के साथ गठबंधन किया था.

पढ़ें- केजरीवाल की गुजरात यात्रा से पहले 'आप' के हजारों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details