पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly polls) से पहले राज्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटी (NCP) के एकमात्र विधायक चर्चिल अलेमाओ (Churchill Alemao) ने सोमवार को दावा किया कि उन्होंने अपनी पार्टी की राज्य विधायी इकाई का ममता बनर्जी नीत पार्टी तृणमूल कांग्रेस में विलय कर दिया है.
गोवा विधानसभा में बेनौलिम सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे अलेमाओ (72) ने संवाददाताओं से कहा कि आज वह ममता बनर्जी की मौजूदगी में औपचारिक रूप से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे.
ममता बनर्जी दो दिवसीय दौरे पर हैं
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गोवा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. अलेमाओ ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष राजेश पटनेकर से मुलाकात की और सूचित किया कि उन्होंने राकांपा की गोवा विधायी इकाई का तृणमूल कांग्रेस में विलय कर दिया है.
पटनेकर से मुलाकात के बाद संवाददाताओं के एक सवाल पर अलेमाओ ने कहा, 'मुझे क्यों विधायक पद से इस्तीफा देना चाहिए? मैं विधायक बना रहूंगा. मैंने पार्टी की विधायी इकाई का विलय तृणमूल कांग्रेस में किया है.'