नई दिल्ली: गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप (सीडब्ल्यूसी) फाइनल के मेगा मुकाबले में सिर्फ दो दिन बचे हैं. किसी भी आतंकी हमले को रोकने के लिए दिल्ली, अमृतसर, अहमदाबाद और मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि एजेंसियों को आईसीसी विश्व कप को लेकर कई तरह की धमकियां मिल रही हैं. एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'विश्व कप फाइनल से पहले केंद्र और राज्य सुरक्षा एजेंसियों को इस तरह के खतरे की सूचनाएं मिल रही हैं.'
सूत्रों ने बताया कि सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हाल ही में एक चेतावनी जारी कर सिखों को 19 नवंबर और उसके बाद एअर इंडिया की उड़ानों से यात्रा करने से बचने के लिए कहा था, जिसके बाद अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
नामित 'व्यक्तिगत आतंकवादी' पन्नू ने पहले एक वीडियो जारी कर सिखों से आग्रह किया था कि वे 19 नवंबर या उसके बाद एअर इंडिया के विमान से उड़ान न भरें, 'क्योंकि उनकी जान को खतरा हो सकता है.' दिल्ली, अमृतसर, अहमदाबाद और मुंबई हवाई अड्डे पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय हाल ही में गृह मंत्रालय में हुई एक सुरक्षा बैठक के बाद लिया गया था.
बैठक में विभिन्न खुफिया एजेंसियों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), नागरिक उड्डयन ब्यूरो (बीसीए), इंटेलिजेंस ब्यूरो, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.