दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल से पहले देश के कई एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा - एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा

क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल से पहले देश के कई एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हाल ही में गृह मंत्रालय में हुई एक सुरक्षा बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट. Ahead of CWC final security tightened, security tightened at airports.

security tightened at airports
एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 6:24 PM IST

नई दिल्ली: गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप (सीडब्ल्यूसी) फाइनल के मेगा मुकाबले में सिर्फ दो दिन बचे हैं. किसी भी आतंकी हमले को रोकने के लिए दिल्ली, अमृतसर, अहमदाबाद और मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि एजेंसियों को आईसीसी विश्व कप को लेकर कई तरह की धमकियां मिल रही हैं. एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'विश्व कप फाइनल से पहले केंद्र और राज्य सुरक्षा एजेंसियों को इस तरह के खतरे की सूचनाएं मिल रही हैं.'

सूत्रों ने बताया कि सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हाल ही में एक चेतावनी जारी कर सिखों को 19 नवंबर और उसके बाद एअर इंडिया की उड़ानों से यात्रा करने से बचने के लिए कहा था, जिसके बाद अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

नामित 'व्यक्तिगत आतंकवादी' पन्नू ने पहले एक वीडियो जारी कर सिखों से आग्रह किया था कि वे 19 नवंबर या उसके बाद एअर इंडिया के विमान से उड़ान न भरें, 'क्योंकि उनकी जान को खतरा हो सकता है.' दिल्ली, अमृतसर, अहमदाबाद और मुंबई हवाई अड्डे पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय हाल ही में गृह मंत्रालय में हुई एक सुरक्षा बैठक के बाद लिया गया था.

बैठक में विभिन्न खुफिया एजेंसियों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), नागरिक उड्डयन ब्यूरो (बीसीए), इंटेलिजेंस ब्यूरो, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

हमास और इजरायल युद्ध के दौरान भी पन्नू ने ऐसी ही धमकी दी थी. सूत्र ने कहा कि 'इन सभी खतरों के मुद्दों के बाद, हवाई अड्डों पर वर्तमान विस्तारित सुरक्षा 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. सुरक्षा एजेंसियों को दिल्ली, पंजाब, मुंबई और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर सामान की रेंडम जांच करने के लिए कहा गया है.'

संबंधित राज्य पुलिस को खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्र बनाने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए हवाई अड्डों पर चौबीसों घंटे गश्त करने के लिए भी कहा गया है.

गौरतलब है कि पन्नू के खिलाफ अहमदाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 से जुड़ी धमकियों को लेकर 2020 में भारत द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया था.

एफआईआर में अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने कहा कि कई लोगों को एक विदेशी नंबर से भेजे गए पहले से रिकॉर्ड किए गए वॉयस मैसेज के जरिए प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' के प्रमुख से धमकियां मिलीं. एसएफजे ने कथित तौर पर जून में कनाडा में खालिस्तान अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के जवाब में धमकी भरा संदेश भेजा था.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details