नई दिल्ली : पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने संभावित उम्मीदवारों के नामों पर शुक्रवार को आखिरी बार विचार विमर्श किया. कल कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (Congress Central Election Committee meeting for Punjab) की बैठक होनी है.
कोविड -19 मामलों में तेजी से वृद्धि को देखते हुए बैठक को वर्चुअल मोड में बदल दिया गया, जिसे पहले दिल्ली में 15 जीआरजी में होना संभावित था. इस बीच कांग्रेस के सीईसी की वर्चुअल बैठक 8 जनवरी को सुबह 11 बजे निर्धारित है, जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (President Sonia Gandhi) कर सकती हैं. इस बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने की उम्मीद है.
सूत्रों ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी 117 सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा की, लेकिन लगभग 60 सीटों पर आम सहमति बन गई है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों ने भी लगभग 12 सीटों की मांग की है.