नई दिल्ली: किसानों के लगातार चौथे दिन विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार ने कहा कि वह उनके साथ कभी भी बातचीत के लिए तैयार है. साथ ही उनसे आंदोलन बंद करने का आग्रह भी किया.
सरकार बातचीत के लिए तैयार. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों की चिंताओं को दूर करने के लिए तीन दिसंबर को 32 प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के साथ एक बैठक पहले ही निर्धारित की जा चुकी है. यदि ये संगठन चाहें, तो सरकार उनके नेताओं से पहले भी बातचीत करने के लिए तैयार है.
तोमर ने किसानों से विरोध खत्म करने की अपील करते हुए कहा कि किसान यूनियनों के नेताओं को बातचीत के लिए आना चाहिए, क्योंकि चर्चा के बाद ही समाधान मिल सकता है.
तोमर ने कहा कि किसानों को विरोध खत्म करना चाहिए और चर्चा के लिए आना चाहिए. भारत सरकार चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है. अगर किसान यूनियनें अपना प्रस्ताव भेजती हैं, तो हम इस पर विचार करने के लिए तैयार हैं.
पढ़ें-गृह मंत्री शाह का प्रस्ताव ठुकराया, कहा- सशर्त बातचीत किसानों का अपमान
उन्होंने कहा कि किसान हमारे अपने लोग हैं. कृषि मंत्रालय किसानों के कल्याण के लिए काम कर रहा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शनिवार को किसानों से अपील की कि वे अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी मैदान में चले जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के निर्धारित स्थल पर जाते ही केंद्र सरकार उनके साथ वार्ता करने के लिए तैयार है.