दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra Agriculture festival: महाराष्ट्र के बीड में कृषि उत्सव में गजेंद्र भैंस आकर्षण का केंद्र - कर्नाटक बेलगाम लाया गया गजेंद्र भैंस

महाराष्ट्र के बीड में इन दिनों कृषि उत्सव का आयोजन किया गया है. इसमें गजेंद्र भैंस आकर्षण का केंद्र है.

Gajendra buffalo center of attraction at Krishi Utsav in Beed, Maharashtra
महाराष्ट्र के बीड में कृषि उत्सव में गजेंद्र भैंस आकर्षण का केंद्र

By

Published : Jan 28, 2023, 2:28 PM IST

बीड: यहां कृषि उत्सव का आयोजन किया गया है. इसका आयोजन हर साल किया जाता है. इस बार गजेंद्र नामक भैंस इस कृषि उत्सव का आकर्षण का केंद्र है. दिलचस्प बात यह है कि इस भैंस का वजन डेढ़ टन बताया गया है. साथ ही यह भैंस 15 लीटर दूध रोज पीती है. इस भैंस को देखने के लिए किसान उमड़ रहे हैं.

कर्नाटक के बेलगाम से लाया गया गजेंद्र भैंस को देखने के लिए किसान दूर- दूर से आ रहे हैं. इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये रखा गया है. इसे रोज पंद्रह लीटर दूध पिलाया जाता है. वहीं, तीन किलो सेब खिलाया जाता है. साथ ही इसे अलग-अलग प्रकार का चारा भी दिया जाता है. उस किसान के घर में 50 भैंसें हैं. उसके पास 100 से 150 लीटर दूध होता है. उस दूध से रोजाना चार से पांच हजार रुपए की आमदनी हो जाती है.

लोगों का कहना है कि कृषि रत्न स्व. गणेशराव बेद्रे की याद में हर साल एक कृषि उत्सव का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष इस कृषि महोत्सव में प्रदर्शनी के लिए 180 स्टॉल लगाए गए हैं. इसमें किसानों के लिए उपयोगी सामानों, उपकरणों के स्टॉल लगाए गए हैं. पंजाब और दूसरे प्रांतों के किसान इसे खरीदने का मन बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- sister molested younger sister: बड़ी बहन ने किया छोटी बहन का यौन शोषण, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details