नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (सीए एएनजेड) के बीच एक नए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी.
आधिकारिक बयान के अनुसार दोनों संस्थानों के बीच जुड़ाव के परिणामस्वरूप भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा होने की उम्मीद है. इसमें कहा गया है कि आईसीएआई और सीए एएनजेड का लक्ष्य लेखा विधि ज्ञान को बढ़ाने, पेशेवर और बौद्धिक विकास, अपने संबंधित सदस्यों के हितों को बढ़ाने और ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत में लेखा विधि के विकास में सकारात्मक योगदान के लिए एक आपसी सहयोग ढांचा स्थापित करना है.
साथ ही समझौते का उद्देश्य सदस्यों, छात्रों तथा उनके संगठनों के हितों में दो संस्थानों के बीच द्विपक्षीय रूप से लाभदायक एक व्यवस्था विकसित करना है. बयान के अनुसार समझौते से उम्मीद है कि यह आईसीएआई सदस्यों को अपनी पेशेवर सीमा का विस्तार करने और दो लेखा संस्थानों के बीच कामकाजी संबंधों को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करेगा.