आगरा: जनपद के थाना सैंया क्षेत्र में एक महिला को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले युवक ने महिला को प्रेमजाल में फंसाकर दुराचार किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद वह अश्लील वीडियो से महिला को ब्लैकमेल कर उसका यौन शौषण करता रहा. महिला ने जब शादी के लिए कहा तो उसने उसके अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाना सैंया में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, थाना मलपुरा क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को अपने साथ दुष्कर्म होने की तहरीर दी है. तहरीर में पीड़िता ने बताया कि एक साल पूर्व राजस्थान धौलपुर के एक शादी समारोह के दौरान उसकी मुलाकात मोहल्ला सोलह खंभा के रहने वाले नीतेश से हुई थी. मुलाकात के बाद दोनों में फोन पर लगातार बात होने लगी. दोनों के बीच प्रेम संबध हो गए.