आगरा: उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड एवं कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे की कार में एक टेंपो ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मंत्री का बेटा और मंत्री की पत्नी बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद मंत्री के बेटे द्वारा विरोध करने पर टेंपो चालक ने अपने 2 साथियों के साथ हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया. मंत्री के बेटे ने ट्रांस यमुना थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे चंद्र मोहन प्रजापति अपनी मां राजकुमारी के साथ गंगा दशहरा पर मंगलवार को कार से अपने गांव हाजीपुर खेड़ा खंदौली आए थे. यहां से वह अपनी कार से आगरा के आवास विकास कॉलोनी स्थित मकान पर जा रहे थे. इसी दौरान टेढ़ी बगिया तिराहा के पास एक टेंपो ने मंत्री के बेटे की कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में चंद्र मोहन प्रजापति और मंत्री की पत्नी राजकुमारी प्रजापति बाल-बाल बच गई. इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद चालक टेंपो लेकर भागने लगा. इसके बाद चंद्र मोहन प्रजापति ने टेंपो का पीछा कर उसे पकड़ने की कोशिश की.