दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश का सबसे गर्म शहर रहा आगरा, ऑरेंज अलर्ट जारी - agra remains hottest city in country

गर्मी के प्रकोप के चलते उत्तर प्रदेश के आगरा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भीषण गर्मी से पशु-पक्षीं और मानव बेहाल हो गए हैं. शहर का पारा 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राज्य का दूसरा गर्म शहर प्रयागराज और तीसरे पायदान पर झांसी रहा.

AGRA REMAINS HOTTEST CITY IN COUNTRY ORANGE ALERT ISSUED
देश का सबसे गर्म शहर रहा आगरा, ऑरेंज अलर्ट जारी

By

Published : Apr 10, 2022, 1:14 PM IST

आगरा:ताजनगरी में सुबह से ही सूरज आसमान से आग बरसाने लगते हैं. देश और यूपी में आगरा सबसे गर्म शहर रहा. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं, राज्य का दूसरा गर्म शहर प्रयागराज और तीसरे पायदान पर झांसी रहा. मौसम विभाग के अनुसार आगरा में लू का कहर अभी जारी रहेगा.

गर्मी के प्रकोप के चलते आगरा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भीषण गर्मी से पशु-पक्षीं और मानव बेहाल हो गए है. लू की चपेट में आए मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ती जा रही है. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. आगरा का पारा 43 सालों के रिकॉर्ड के नजदीक पहुंच गया है. शहर में 28 अप्रैल 1979 को अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. अभी तक यह रिकॉर्ड नहीं टूटा है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड : उत्तरकाशी में 4.1 तीव्रता का भूकंप

सन 1979 में आगरा का तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. आगरा का तापमान 43 साल पहले के करीब पहुंच गया है. राजस्थान के अलवर में भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों में भी अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आस-पास रहेगा. 13 अप्रैल तक गर्म हवाएं चलेंगी. शनिवार की भीषण गर्मी से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. दोपहर में 12 से 4 बजे के बीच ताजमहल और अन्य स्मारकों में एकदम सन्नाटा रहता है.

यूपी के टॉप 7 गर्म शहर
शहर अधिकतम न्यूनतम
आगरा 45 22.4
प्रयागराज 44.4 20.7
झांसी 44 22.1
अलीगढ़ 43.8 21.4
वाराणसी 43.5 20.9

ABOUT THE AUTHOR

...view details