दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दलेर मेहंदी के गानों पर झूम उठा आगरा, रंगारंग रही हुनर हाट की आखिरी शाम - बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी

आगरा के शिल्पग्राम में आयोजित हुनर हाट के आखिरी दिन रविवार की कल्चरल नाइट बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी के नाम रही. मंच और माइक संभालते ही ​दलेर मेहंदी ने जमकर धमाल मचाया.

etv bharat
Daler Mehndi popular songs

By

Published : May 30, 2022, 12:13 PM IST

आगरा:ताजनगरी के शिल्पग्राम में आयोजित हुनर हाट के आखिरी दिन रविवार की कल्चरल नाइट बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी के नाम रही. मंच और माइक संभालते ही ​दलेर मेहंदी ने जमकर धमाल मचाया. मशहूर पंजाबी व पॉप सिंगर दलेर मेहंदी के सुपरहिट गीतों से मुक्ताकाशी मंच के सामने मौजूद हज़ारों दर्शक झूम उठे.

हुनर हाट में गाना गाते दलेर मेहंदी


सिंगर दलेर मेहंदी ने माइक संभालते ही "साड्डे नाल रहोगे तो ऐश करोगे" गाना गाया तो दर्शक झूमने लगे. मुक्ताकाशी मंच का ग़ज़ब माहौल बन गया और लोग धुन में मस्त होकर डांस करने लगे. दलेर मेहंदी ने पुराने सदाबहार गानों के रीमिक्स भी गाए.


दलेर मेहंदी ने "बोलो ता रा रा रा" और "जब राधा हुई श्री श्याम की" भी सुनाया. दलेर मेहंदी ने धूम मचाई तो मंच के सामने दर्शकों ने धमाल किया. दलेर मेहंदी की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. उन्होंने एक से बढ़ कर एक गाने गाकर समां बांध दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details