आगरा : टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने पर जेल गए कश्मीरी छात्रों का केस अब आगरा के अधिवक्ता लड़ेंगे. ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने कश्मीरी छात्रों की पैरवी करने का निर्णय लिया है. वहीं, आगरा एडवोकेट्स एसोसिएशन, जनपद बार एसोसिएशन और युवा अधिवक्ता संघ ने इसका विरोध जताया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि देशद्रोह में जेल गए कश्मीरी छात्रों का आगरा के अधिवक्ता पैरवी नहीं करेंगे. अगर कोई अधिवक्ता इस केस को लड़ेगा, तो उसका विरोध किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, जिला जेल में निरुद्ध कश्मीरी छात्रों के केस की पैरवी अब ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के अधिवक्ता करेंगे. इस बारे में आगरा शाखा के सदस्य अधिवक्ता अरुण सोलंकी, सुरेंद्र लाखन, अमीर अहमद, शैलेंद्र रावत और सतीश भदौरिया ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता अधिनियम के नियमों और पेशे के सिद्धांतों के अधीन अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं. यह नियम और सिद्धांत किसी भी अधिवक्ता संगठन या समूह को इस बात की इजाजत नहीं देते हैं कि वे सामूहिक रूप से ये निर्णय लें या अन्य अधिवक्ताओं को बाध्य करें कि वे किसी अभियुक्त की न्यायालय में पैरवी नहीं करें. इस बारे में सुप्रीम कोर्ट भी निर्णय पारित कर चुका है.
पढ़ें :कश्मीर घाटी में 5,000 अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती का फैसला