आगरा:जामा मस्जिद एक बाद फिर चर्चा में है. सीएम योगी ने बीते बुधवार को आगरा दौरे पर मेट्रो ट्रेन के हाई स्पीड ट्रायल को हरी झंडी दिखाने के साथ ही प्रस्तावित जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने को हवा दी. सीएम योगी ने अपने सम्बोधन में प्रायोरिटी कॉरिडोर के छह किलोमीटर लम्बे ताज पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन से श्री मनकामेश्वर मंदिर मेट्रो स्टेशन तक फरवरी 2024 तक मेट्रो चलाने की बात कही. जबकि, सीएम योगी के इस बयान से मेट्रो अधिकारी भी तैयारी में जुट गए हैं. प्रस्तावित जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम श्री मनःकामेश्वर मंदिर किया जाए. सीएम योगी की घोषणा से श्री मनःकामेश्वर मंदिर के महंत और हिंदूवादी खुश हैं तो जामा मस्जिद इतजामियां कमिटी चेयरमैन ने कहा कि इसमें हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन, शहर में इस मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ. भीमराव आम्बेडकर रखने जाने की मांग की जा रही हैं.
ढाई साल में तीन बार चर्चा
पहली बार: जनवरी 2021 में जब श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को लेकर समर्पण कार्यक्रम चल रहा था. तब एक कार्यक्रम में आगरा मेट्रो के प्रायोरिटी काॅरिडोर के ताज पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक के छह किमी. के मेट्रो ट्रैक के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर किए जाने की मांग उठी थी.
दूसरी बार:अप्रैल 2021 में मथुरा कोर्ट में दायर की गई याचिका में यह मांग की गई थी कि मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर गिराने के बाद मुगल शासक औरंगजेब यहां से भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियां लेकर आगरा गया था. उन्हें जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबा दिया था. याचिका में कोर्ट से रेडियोलॉजी टेस्ट के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वे कराने की मांग की थी. अभी मामला कोर्ट में है.
तीसरी बार: 11 मई 2023 को श्रीकृष्णजन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट की ओर से आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियाों के नीचे दबी भगवान केशव देव के विग्रहों को वापस दिलवाने की न्यायालय सिविल जज (प्रवर खण्ड) आगरा में प्रार्थना की है. न्यायालय सिविल जज (प्रवर खण्ड) आगरा में वाद डाला था. इस वाद से जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी, छोटी मस्जिद दीवाने खास जहांआरा मस्जिद आगरा किला, यूपी सेंट्रल वक्ख बोर्ड लखनऊ और श्रीकृष्ण सेवा संस्थान को नोटिस भेजे गए हैं. जिस पर कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इस तरह जामा मस्जिद चर्चा में आई थी.
सीएम योगी और जनता का धन्यवाद
श्री मनःकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी ने बताया कि सीएम योगी का धन्यवाद है. यह जनता की मांग थी. मेरी भी मांग थी. सीएम योगी सनातन ध्वजा के ध्योतक हैं. उन्होंने आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के एक मेट्रो स्टेशन का नाम श्रीमन:कामेश्वर मंदिर नाम रखा है. मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. पूरे शहर को धन्यवाद देता हूं. जिन्होंने मेरी इस मांग के लिए मेरा साथ दिया. आमजन से लेकर जन नेता ने मेरा साथ दिया. नौ जनवरी 2021 में श्रीराम जन्मभूमि को लेकर एक चर्चा थी. वहीं से आगरा की जनता ने मेट्रो स्टेशन का नाम श्रीमन:कामेश्वर मंदिर किए जाने की मांग उठाई थी. मैंने भी इसमें हल्की सी पुष्टि की थी. मेरी सीएम योगी की एक मांग है कि, पुराने आगरा शहर का भी भ्रमण करें. यहां का भी विकास करें.
इस्लामिया लोकल एजेंसी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी ने बताया कि जामा मस्जिद मेट्रा स्टेशन का नाम बदलकर उसे श्रीमन:कामेश्वर मंदिर मेट्रो स्टेशन किया जा रहा है. इसमें हमें कोई आपत्ति नहीं है. यह सरकार को फैसला करना है. फिर, मेट्रो स्टेशन का नाम जामा मस्जिद रहे या श्रीमन:कामेश्वर मंदिर रहे. दोनों नाम धार्मिक हैं. लोगों की आस्था से जुड़े हुए हैं. इससे हमें कोई आपत्ति नहीं है.
किसी महापुरुष के नाम से जाना जाए मेट्रो स्टेशन
समाज सेवी मोहम्मद फैजल का कहना है कि सदियों से जिस जगह का नाम चला आ रहा है. वो जगह उसी नाम से मशहूर होती है. वहां पर नई चीज शुरू की जा रही है. तो उसका नाम भी उसी मशहूर जगह के नाम पर होना चाहिए. क्योंकि, आज देश और प्रदेश में शहरों के नाम बदले जा रहे हैं. इसलिए, मेट्रो स्टेशन का नाम श्रीमन:कामेश्वर मंदिर मेट्रो स्टेशन किया जा रहा है. इसमें हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन, वो जगह ज्यादा किस नाम से मशहूर है, इस पर सरकार को गौर करना चाहिए. धार्मिक जगह के नाम पर मेट्रो स्टेशन का नाम नहीं रखा जाए. क्योंकि, इसमें कोई अड़चन आ रही है, तो मेरी राय यह है कि इस मेट्रो स्टेशन का नाम किसी महापुरुष के नाम पर कर दिया जाए.