दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आगरा में गैस सिलेंडर लीक होने से मकान में लगी आग, 6 माह की मासूम जिंदा जली

आगरा में गैस सिलेंडर लीक होने के घर में आग लग गई. आग के विकराल रूप धारण करने से 6 माह की मासूम उसमें जिंदा जल गई. वहीं, आग बुझाने के दौरान दो लोग झुलस गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 15, 2022, 11:35 AM IST

आगरा:खंदौली थाना क्षेत्र के गांव बैलोठ में बुधवार देर रात गैस सिलेंडर लीक होने से मकान में आग लग गई. आग में झुलस कर एक छह माह की मासूम की मौत हो गई. वहीं, दो लोग और भी झुलस गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के अनुसार, थाना खंदौली के गांव बैलोठ निवासी डोरीलाल की पत्नी राजकुमारी अपनी धेवती काव्या के लिए दूध गर्म कर रही थी. उसी दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से सिलेंडर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना से घर में हड़कंप मच गया और लोग आग बुझाने में जुट गए. वहीं, देखते ही देखते आग मकान में लग गई, जिससे वहां सो रही छह माह की काव्या की झुलस कर मौत हो गई. इसके अलावा आग बुझाने की कोशिश कर रहे डोरीलाल और उनका बेटा ऋषि गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, बच्चों समेत 22 लोग झुलसे

बता दें कि डोरीलाल की बेटी सपना अपने मायके आई हुई थी. उसकी 6 माह की बेटी का दूध गर्म करने के लिए डोरीलाल की पत्नी राजकुमारी रसोई में गई थी. जैसे ही राजकुमारी ने रसोई में गैस को जलाया, गैस ने आग पकड़ ली. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जब तक परिजन आग बुझा पाते आग मकान में लग गई और 6 माह की बेटी काव्या की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल डोरीलाल और ऋषि को अस्पताल में भर्ती करवाया है. थानाध्यक्ष आनंदवीर का कहना है कि दूध गर्म करते समय गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. इससे मासूम की मौत के साथ दो लोग झुलस गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details