आगराःताजनगरी का एक युवा डॉक्टर अमेरिका में दाने-दाने के लिए मोहताज हो गया है. डॉक्टर के बैंक खाते में हजारों रुपए हैं फिर भी उन्हें भूखे-प्यासे रहना पड़ रहा है. 5 दिन से डॉक्टर 5 से 6 किलोमीटर पैदल चलकर हॉस्पिटल आ और जा रहा है. युवा डॉक्टर की परेशानी को लेकर पिता ने बैंक से गुहार लगाई है लेकिन बैंक से कोई समाधान नहीं मिला है.
Indian doctors in America: अमेरिका में दाने-दाने को मोहताज भारतीय डॉक्टर, रोज भूखे-प्यासे छह किलोमीटर पैदल चलकर जा रहे हॉस्पिटल, जानिए वजह - डॉ अक्षत शर्मा
दिल्ली से एमबीबीएस की पढ़ाई कर अमेरिका गए एक डॉक्टर मुफिलसी की दौर से गुजर रहे हैं. वह दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. उन्हें रोज भूखे-प्यासे छह किलोमीटर पैदल चलकर हॉस्पिटल जाना पड़ रहा है. आखिर इसकी वजह क्या है और पूरा मामला क्या है चलिए जानते हैं.
जनपद के शाहगंज की साकेत कालोनी स्थित नवदीप हॉस्पिटल के संचालक व आगरा सर्जन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि, उनके बेटे अक्षत शर्मा (26) ने दिल्ली से एमबीबीएस किया है. दिसंबर-2022 में डॉ. अक्षत शर्मा अमेरिका के एक हॉस्पिटल में दो महीने की ट्रेनिंग पर गए हैं. डॉ. अक्षत शर्मा के पास एक निजी बैंक की शाहगंज ब्रांच का इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड है. बीते आठ जनवरी-2023 को डॉ. अक्षत शर्मा को फ्लाइट से रिचमंड से टम्पा जाना था. सामान अधिक होने पर 100 डॉलर का भुगतान करने के लिए कहा गया. उन्होंने क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया लेकिन, भुगतान नहीं हुआ क्योंकि, उनका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो चुका था. यहां उनसे कैश लेने से इनकार कर दिया गया. इस पर उन्हें हवाई यात्रा करने से भी रोक दिया गया. यह देख एक भारतीय परिवार ने उनकी पूरी मदद की. उस भारतीय ने डॉक्टर का पूरा भुगतान किया और इसके बाद वे फ्लाइट से वहां जा सके.
नवदीप हास्पिटल के संचालक ने बताया कि क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने से बेटा डॉ. अक्षत शर्मा पांच दिन से अपने बैंक खाते से रकम नहीं निकाल सका है. इस वजह से डॉ. अक्षत शर्मा को भूखे प्यासे रहना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, पढ़ाई के लिए रोजाना छह किलोमीटर भूखे ही पैदल चलना पड़ रहा है. शिकायत के बाद भी बैंक अधिकारी बात सुनने को तैयार ही नहीं हैं. इसको लेकर हर जगह शिकायत की गई. लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही है. डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि, जब बैंक के प्रतिनिधि ने भी जिम्मेदार बैंक के शाखा प्रबंधक से मामले को जानना चाहा तो उसने पल्ला झाड़ कर कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया. इस वजह से उनका बेटा अमेरिका में परेशान है.
यह भी पढ़ें- Ganga Vilas Cruise: गाजीपुर पहुंचा गंगा विलास क्रूज, सैलानियों का हुआ भव्य स्वागत