आगरा: एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम स्थित भावना एरोमा के जूता कारोबारी की पत्नी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. कारोबारी की पत्नी का शव ककरैठा से आगे यमुना किनारे वनखंडी महादेव मंदिर के पास जंगल में गुरुवार देर शाम मिला. महिला बुधवार दोपहर से लापता थी. पुलिस का कहना है कि, जूता कारोबारी की नाबालिग बेटी के प्रेमी ने दोस्त की मदद से हत्या की है. दरअसल, महिला ने बेटी पर पाबंदी और प्रेमी से मिलने पर पहरा लगा दिया था, जिससे आरोपी खफा था. मामले में नाबालिग बेटी भी शक के दायरे में है.
गले और पेट पर धारदार हथियार से हमलाः शास्त्रीपुरम के भावना एरोमा निवासी उदित बजाज का जूते के धागे का कारोबार है. बुधवार रात उदित बजाज ने सिकंदरा थाने में पत्नी अंजलि बजाज (40) के लापता होने की शिकायत दी थी. उदित बजाज ने पुलिस को बताया था कि, पत्नी अंजलि दोपहर तीन बजे से ककरैठा स्थित वनखंडी महादेव मंदिर से लापता है. जिस पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज करके अंजलि की तलाश कर रही थी. गुरुवार देर शाम वनखंडी महादेव मंदिर के पास अंजलि का शव मिला. उसके गले और पेट पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया था.
मां के पास बेटी के नंबर से आए मैसेजः सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि, बेटी ने मां (अंजलि) को व्हाट्सएप मैसेज कर वनखंडी महादेव मंदिर बुलाया था. इसलिए मां ने पति को भी बुला लिया. दोनों मंदिर के पास तक पहुंचे. इसी बीच पिता के मोबाइल पर बेटी के नंबर से मैसेज आया कि, 'गुरु के ताल के पास आ जाएं. मैं वहां खड़ी हूं. मुझे घर छोड़ दें'. इस पर पिता उदित बजाज तत्काल पत्नी अंजलि को वहीं पर छोड़कर हाईवे पर स्थित गुरु का ताल पहुंच गए. तभी बेटी ने फोन करके उदित को बताया कि, 'वो घर पहुंच गई है'. जिस पर उदित वापस मंदिर पहुंचे. लेकिन, पत्नी गायब मिली थी.