श्रीनगर: जम्मू में पहली बार अग्निवीर योजना के तहत भर्ती रैली शुरू हो गई है. शहर के सुंजवां आर्मी स्टेशन में भर्ती रैली हो रही है. शुक्रवार को पहले दिन सांबा जिले के युवाओं ने अपना दम दिखाया. रैली 22 अक्तूबर तक जारी रहेगी. इसमें जम्मू संभाग के दस जिलों से उम्मीदवार भाग ले रहे हैं.
भर्ती में भाग लेने आए एक अभ्यर्थी ने बताया कि अच्छी तैयारी करने वालों का चयन किया गया है. वह देश की सेवा करना चाहते हैं. इसलिए सेना में जाना चाहते हैं, जब तक अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेते वह हार नहीं मानेंगे. वहीं, एक अन्य युवक ने बताया कि देश सेवा करने के लिए वह सेना में जाना चाहता है. युवक ने बताया कि उसका बचपन से सपना है कि सेना की वर्दी पहने.